Now Reading
दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह की मौत, 25 से अधिक घायल

दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह की मौत, 25 से अधिक घायल

गरियाबंद। छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी ग्राम मोहलाई में आयोजित एक छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। मृतकों में 5 महिला और एक 20 साल की युवती शामिल है। घटना में करीब 25 से अधिक महिला और बच्‍चे घायल है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लाेगाें की माैत हाे गई है। इस हादसे पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्‍यक्‍त किया है।

जानकारी के अनुसार घटना जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर देवभोग मार्ग में ग्राम कोडाे हरदी के पास हुई है। सभी लोग ग्राम मोहलाई से एक ट्रैक्टर में वापस आ रहे थे जिसे सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए। नेशनल हाईवे को सड़क में महिलाओं और बच्चाें की चीखपुकार मच गई। राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल लाया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम मजरकट्टा के पूर्व सरपंच दुष्यंत ठाकुर के रिश्तेदार के यहां ग्राम मोहलाई में छठी कार्यक्रम था। जिसमें एक ट्रैक्टर में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे। शाम करीब 6 बजे सभी मोहलाई से निकले थे। इस दौरान ग्राम कोडाे हरदी के पास ट्रक से टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक काफी रफ्तार में था और ट्रैक्टर को साइड दिए बिना ही उसने सीधे सामने से आकर टक्कर मार दी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top