Now Reading
भारी हंगामे के बीच विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, आसंदी के सामने लेट गए कांग्रेस विधायक

भारी हंगामे के बीच विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, आसंदी के सामने लेट गए कांग्रेस विधायक

भारी हंगामे के बीच आज विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक सुरेश राजे और मनोज चावला आसंदी के सामने लेट गए। कांग्रेस के दूसरे विधायकों ने भी आसंदी के सामने नारेबाजी की। कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था। विधानसभा ने पटवारी को नोटिस जारी किया है। इस मुद्दे को कांग्रेस ने सदन में उठाते हुए विरोध दर्ज कराकर वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि यह कार्रवाई नियम विरुद्ध की जा रही है।

गृहमंत्री मिश्रा की कमलनाथ को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने की सलाह

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भोपाल में पकड़े गए आतंकियों के तार कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से जुड़े हुए है। इस सिलसिले में जांच टीम कोलकाता जाएगी, वहां इनके साथियों को ट्रेस किया जाएगा। इनके कुछ नए VIDEO भी मिले हैं, जिसमें ये पेट्रोल बम बना रहे हैं। लोकल के 2 लोग भी हिरासत में हैं। इसके बाद गृहमंत्री ने कमलनाथ को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने का निमंत्रण देते हुए कहा कि वे अपने विधायकों के साथ फिल्म देखें और वास्तविकता जानें। मैं जम्मू जाकर कश्मीरी पंडितों के साथ फिल्म देखूंगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top