Now Reading
कलेक्टर ने अचानक खेतों पर पहुँचकर किया गेहूँ की फसल का सत्यापन

कलेक्टर ने अचानक खेतों पर पहुँचकर किया गेहूँ की फसल का सत्यापन

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीकृत किसानों की फसल का सत्यापन जारी

ग्वालियर. जिले के जिन किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया है, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनके खेतों पर पहुँचकर यह सत्यापन किया जा रहा है कि खेत में गेहूँ की फसल खड़ी है या किसी और की। इस कड़ी में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मंगलवार को अचानक डबरा तहसील के ग्राम सेंकरा जागीर पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पंजीकृत किसानों के खेत पर पहुँचकर फसल का भौतिक सत्यापन किया। सेंकरा जागीर ग्राम में गेहूँ उपार्जन के लिए 178 किसानों ने पंजीयन कराया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान डबरा के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिए कि गेहूँ उपार्जन के लिये पंजीकृत किसानों के खेतों पर पहुँचकर फसल का सत्यापन करें। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि सत्यापन में कहीं भी गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित राजस्व अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने इस दौरान किसानों से रूबरू होकर उनकी कठिनाईयाँ व समस्यायें भी सुनीं।
गेहूँ की फसल का सत्यापन करने पहुँचे कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सीएम हैल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण अभियान बतौर करें। शिकायतों का निराकरण शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर हर शाम को सीएम हैल्पलाइन की ऑनलाइन समीक्षा की जाती है। इस समीक्षा में हर दिन प्रगति स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।
भ्रमण के दौरान डबरा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top