गोदाम बस्ती में इंजीनियर के सूने मकान के चोरों ने ताले तोड़ घर से दो लाख रुपये कीमत का माल चोरी

ग्वालियर। गोदाम बस्ती में शनिवार-रविवार की रात इंजीनियर वरुण बंसल के सूने मकान के चोरों ने ताले तोड़ दिए। चोर घर से दो लाख रुपये कीमत का माल चोरी कर ले गए। फरियादी यहां किराये के मकान में रहते हैं। घर में चोरी होने का पता सोमवार की सुबह चला। थाटीपुर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। ़मिूल रूप से राममंदिर निवासी वरुण पुत्र मोहन लाल बंसल इंजीनियर हैं और वह सी 78 गोदाम बस्ती में किराये से रहते हैं। दो दिन पहले घर का ताला डालकर वह परिवार के साथ आगरा गए थे। इसी बीच सूना घर देखकर चोरों ने ताले चटका दिए। सोमवार की सुबह मकान मालिक ने ताले टूटे और सामान बिखरा देखा तो उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही वे आगरा से वापस आए। चोर उनके घर से दो सोने की चेन, चार चूड़ी, चार अंगूठी, एक जोड़ी टाप्स, चांदी की पायलें, बिछिया और 25 हजार रुपये के साथ एक मोबाइल और दो लैपटाप चोरी कर ले गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। थाटीपुर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देख रहे हैं। अब तक फुटेज में बदमाश नजर नहीं आए हैं।