Now Reading
संभाग आयुक्त ने बीट समाधान केन्द्रों से जुड़कर हल कराईं समस्याएँ दिए निर्देश

संभाग आयुक्त ने बीट समाधान केन्द्रों से जुड़कर हल कराईं समस्याएँ दिए निर्देश

विशेष ग्राम सभाओं में कराएँ जल जीवन मिशन पर चर्चा

ग्वालियर / संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिए हैं कि ग्वालियर – चंबल संभाग के सभी गाँवों में 22 से 31 मार्च तक विशेष ग्राम सभायें आयोजित कर जल-जीवन मिशन पर विस्तार से चर्चा करें, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप हर घर तक नल की टोंटी से पेयजल उपलब्ध हो सके। श्री सक्सेना समझौते से समाधान कार्यक्रम के तहत संभागभर में स्थापित बीट समाधान केन्द्रों पर मंगलवार को हो रही जन-सुनवाई की ऑनलाइन समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा ग्राम सभाओं में चर्चा कर पता लगाएँ कि कितने घरों में नल कलेक्शन हो गए हैं तो किन-किन बस्तियों में पेयजल पाइप लाईन बिछ गई है। साथ ही यह भी जानें कि जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल-जल योजना से जुड़ने से कोई मोहल्ला छूटा तो नहीं है। पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा एवं ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टर भी बीट समाधान केन्द्रों से ऑनलाइन जुड़े थे।
संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने ग्वालियर, शिवपुरी, भिण्ड, अशोकनगर व मुरैना जिले में संचालित बीट समाधान केन्द्रों पर चल रही कार्रवाई पर ऑनलाइन चर्चा की और ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया। बीट समाधान केन्द्रों से मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई हुई। संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने इस दौरान कहा कि बीट समाधान केन्द्र जन समस्याओं के समाधान में महती भूमिका निभा रहे हैं। इसलिये इन्हें और प्रभावी बनाया जाए। सभी विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारी अपने-अपने बीट समाधान केन्द्र पर हर मंगलवार को अनिवार्यत: उपस्थित रहें।
बीट समाधान केन्द्रों पर हो रही सुनवाई की समीक्षा के दौरान संभाग आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि “एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी” अभियान के तहत गोद ली गईं आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श बनाने के लिये कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल करें। उन्होंने सभी तहसील कार्यालयों में जल्द से जल्द ई-ऑफिस शुरू करने पर बल दिया। साथ ही पीड़ित परिवारों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के सभी प्रकरणों में जल्द से जल्द राहत दिलाने पर भी उन्होंने विशेष बल दिया।
संभाग आयुक्त ने वृहद स्तर पर रोजगार मेले आयोजित करने व छात्रावासों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी इस दौरान दिए। उन्होंने अशोकनगर जिले के अंतर्गत 22 मार्च को आयोजित होने जा रहे प्रसिद्ध करीला मेले की पुख्ता तैयारियां करने पर भी बल दिया। साथ ही कहा कि मेले को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने में अशोकनगर जिले के समीपवर्ती जिलों शिवपुरी, दतिया व गुना जिले के अधिकारी भी सहयोग करें।

अवैध शराब बिकने की सूचना तत्काल दी जाए

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बीट समाधान केन्द्रों से ऑनलाइन चर्चा के दौरान विशेष जोर देकर कहा कि गाँव में अवैध शराब निर्माण व बिकने की गतिविधि सामने आने पर उस ग्राम पंचायत के कोटवार, वन रक्षक तथा बीट प्रभारी आरक्षक इसकी सूचना तत्काल आबकारी विभाग और संबंधित थाने को दें। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोटवार निर्धारित यूनीफार्म पहनकर रहें, अन्यथा उनका वेतन काटने की कार्रवाई की जाए।
क्रमांक/114/22

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top