एमके सिटी की तरह अन्य कॉलोनी वासी भी अपनी कॉलोनी के कचरे एवं सीवर का स्वयं करें निस्तारण, निगमायुक्त ने कॉलोनी वासियों से की अपील

एमके सिटी की तरह अन्य कॉलोनी वासी भी अपनी कॉलोनी के कचरे एवं सीवर का स्वयं करें निस्तारण: निगमायुक्त श्री कन्याल
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने आज शहर में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सिटी सेंटर स्थित एमके सिटी में कॉलोनी के निवासियों द्वारा बनाए गए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा ट्रीटेड पानी का री यूज़ करने का अवलोकन करते हुए कॉलोनी के निवासियों की सराहना की तथा शहर के अन्य कॉलोनी वासियों से भी इस तरह के प्रयोग करने का आग्रह किया। इसके साथ ही कॉलोनी में हरियाली एवं साफ-सफाई को देखकर निगमायुक्त ने कॉलोनी के निवासियों से शहर के नागरिकों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया।
निगमायुक्त श्री कन्याल ने मुरार क्षेत्र से साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए बारादरी के आसपास बने सीटीपी टी के पास ही ऑटो चालकों द्वारा गंदगी करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी ऑटो चालकों को समझाइश दी कि यह शहर हमारा है तथा यहां रोड पर गंदगी हमें नहीं करनी चाहिए और आपके पास में ही सीटीपीटी बना हुआ है इसका उपयोग करें। इसके साथ ही बारादरी चौराहे के पास लगे ठेले वालों से डस्टबिन रखने व गंदगी न फैलाने का आग्रह किया। वही इस स्थान पर एक पोहा एवं छोले भटूरे वाले ठेले संचालक द्वारा डस्टबिन को लेकर बहस की गई जिसको लेकर संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वहीं निगमायुक्त श्री कन्याल ने निगम अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि चौराहों के पास जो भी गुमठियां स्थाई रूप से रखी हुई हैं, जिनसे सौंदर्य करण प्रभावित हो रहा है उन गुमठियां की परमिशन चेक करें तथा जो गुमठियां अवैध रूप से रखे हैं उन्हें तत्काल हटाने की कार्रवाई करें।
इसके साथ ही वार्ड 60 में शिरोल सिंहपुर रोड सहित अन्य क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा जहां भी गंदगी मिली तत्काल गंदगी साफ करने एवं गोबर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शांति शरण गौतम, अपर आयुक्त श्री अत्येंद्र सिंह गुर्जर, अधीक्षण यंत्री श्री जे एन पारा, उपायुक्त श्री ए पी एस भदौरिया, नोडल अधिकारी पार्क श्री मुकेश बंसल, नोडल अधिकारी कार्यशाला श्री शैलेंद्र सक्सेना ,मदाखलत अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, श्री सत्येंद्र सिंह भदोरिया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।