प्रभारी मंत्री ने किया देश का नाम रोशन करने वालों का घर पहुंचकर सम्मान

ग्वालियर। गणतंत्र की 73 वीं वर्षगांठ के एक दिन मंगलवार काे जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, कलाकारों एवं राष्ट्रीय स्तर पर देश व ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे खिलाड़ियों के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।
प्रभारी मंत्री ने एम ब्लाक ठाठीपुर पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. लक्ष्मीनारायण मिश्रा की धर्मपत्नी महादेवी मिश्रा, मराठा बोर्डिंग के पीछे निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामबाबू शर्मा एवं आजाद हिंद फौज के सिपाही रहे स्व. काशीराम सिंह के निवास पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी कलाबाई का पुष्पाहारों एवं शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने हरिशंकरपुरम में निवासरत लोकतंत्र सेनानी गुलशन प्रकाश गोंगिया के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एमके सिटी में निवासरत लोकतंत्र सेनानी मदन बाथम के निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।
अनुष्का से बोले प्रभारी मंत्री-हम हमेशा मदद को तैयारः राष्ट्रीय अंडर-19 गर्ल्स वन-डे चैलेंजर्स ट्राफी में इंडिया-बी टीम की कप्तान एवं मध्यप्रदेश अंडर-19 टीम की कप्तान अनुष्का शर्मा के माधवनगर स्थित निवास पर भी प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने अनुष्का को सम्मानित किया और उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप देश और विदेश में ग्वालियर शहर और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें। प्रदेश सरकार आपकी सहायता के लिए हर समय तत्पर है। अनुष्का वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन शर्मा की पुत्री हैं। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की सबसे कठिन विधा ध्रुपद गायिकी को पुनर्जीवित करने में अहम योगदान दे रहे ग्वालियर शहर के दुर्गा कालोनी तानसेन नगर निवासी ध्रुपद गुरू अभिजीत सुखदाणे के निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया।