Now Reading
ओमिक्रान का 10वां मरीज मिला; शिवराज ने टेस्टिंग बढ़ाने को कहा, अफसरों ने घटा दी

ओमिक्रान का 10वां मरीज मिला; शिवराज ने टेस्टिंग बढ़ाने को कहा, अफसरों ने घटा दी

मध्यप्रदेश में इंदौर में विदेश से लौटे लोगों के नाम-पते तक ठीक से दर्ज नहीं कर पाने मामला थमा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से इंदौर में कोरोना विस्फोट हो गया है। 43 केस फिर मिले हैं, इनमें एक ओमिक्रॉन का है। इधर, संक्रमण छुपाने के लिए प्रदेश में टेस्टिंग घटाना शुरू कर दी है। आठ दिन पहले 62 हजार टेस्ट किए जा रहे थे। 24 तारीख को 62065 टेस्ट हुए थे। इन्हें बढ़ाने का दावा किया गया लेकिन इसे लगातार घटाया जा रहा है। 29 दिसंबर को 61621 तो 30 दिसंबर को 61361 टेस्ट ही किए गए। यानी एक सप्ताह में एक हजार टेस्ट सरकार ने घटा दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 70 हजार टेस्टिंग के निर्देश दिए थे।

में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 24 घंटे में 77 केस मिले हैं। एक दिन पहले 72 केस थे। इंदौर, भोपाल और जबलपुर में डबल डिजिट में केस मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 43 केस आए हैं। इंदौर में ओमिक्रॉन का एक और मरीज मिले हैं। अब तक यहां पर ओमिक्रॉन के10 मरीज मिल चुके हैं।

भोपाल में 24 घंटे में 16 संक्रमित आए हैं, जो पिछले चार दिन से 6-7 के बीच मिल रहे थे। यहां काेरोना की रफ्तार तीन गुना बढ़ी है। यहां तीन विदेश से लौट संक्रमित मिले है। दो यूएस से और एक दुबई से आई महिला संक्रमित है। इनमें एक में हल्के लक्षण है। इनकी कॉटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। सभी होम आईसोलेशन में है।

जबलपुर में 5 महीने बाद 11 केस

सबसे ज्यादा केेस की रफ्तार जबलपुुर में बढ़ी है। यहां 1-2 केस आ रहे थे, जो अचानक बढ़कर 11 हो गए हैं। पांच महीने बाद इतने मरीज जबलपुर में एक साथ आए हैं।

इटारसी में बढ़ रहा कोरोना, एक ही परिवार की 3 महिलाएं संक्रमित
इटारसी में पिछले दो दिन में कोरोना वायरस के 4 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। यहां 24 घंटे में 3 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक ही परिवार की 3 महिलाएं पॉजिटिव आई। तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री हैदराबाद से लौटने की। मरीजों के सैंपल ओमीक्रॉन वैरिएंट की जांच के लिए भेजें जाएंगे। 1 मरीज का सैंपल भेजा गया है अभी रिपोर्ट आने का इंतजार है। सीएमएचओ डॉ प्रदीप मोजेश ने की पुष्टि।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top