कालीचरण महाराज दाे दिन बिताए थे खजुराहाे में, फिर पहुंचे थे गढ़ा गांव, दाे मददगार भी हिरासत में

छतरपुर । राष्ट्र्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को गुरूवार की सुबह 4.30 बजे रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के खजुराहाें से गिरफ्तार कर लिया है। वे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहाें में बागेश्वरी धाम के पास एक किराए का कमरा लेकर छिपे थे। उन्हाेंने अपने सभी माेबाइल नंबर भी बंद कर लिए थे। पुलिस ने कालीचरण महाराज के साथ ही उनकी मदद करने वाले दाे लाेगाें काे भी हिरासत में लिया है।
सूत्राें की मानें ताे कालीचरण महाराज 27 दिसंबर को खजुराहो पहुंचे थे। यहां शाम 5 बजे वह रेलवे स्टेशन के पास बने पल्लवी गेस्ट हाउस में दो दिन रूके भी थे। इसके बाद वह बिना चेक आउट किए गढ़ा गांव चले गए। जहां से बागेश्वर धाम के पास एक किराए के कमरे से उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि उनका एक शिष्य गेस्ट हाउस में ही रूका रहा था। इस मामले में बमीठा थाना पुलिस ने विनीत शिवहरे व भागचंद्र शिवहरे काे हिरासत में लिया है।गाैरतलब है कि रायपुर पुलिस ने खजुराहो के चर्चित धर्मस्थल बागेश्वरी धाम के पास एक कमरे पर सुबह करीब 4.30 बजे छापा मारा। इसके बाद यहां से कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करके रायपुर पुलिस बाबा को लेकर रायपुर के लिए रवाना हो गई है। जिस समय यह कार्रवाई की गई, पूरा क्षेत्र गहरी नींद में था, इस कारण बाबा और उसके कुछ समर्थकों को इसकी भनक तक नहीं लगी। साथ ही किसी प्रकार के विराेध का भी सामना नहीं करना पड़ा। सूत्राें की माने ताे यह पूरी कार्रवाई एक धर्मस्थल पर की गई है, मगर पुलिस अधिकारी उसे खजुराहो के एक होटल से पकड़ना बता रही है। रायपुर के एएसपी अभिषेक महेश्वरी ने इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया है कि बाबा कालीचरण को खजुराहो के एक होटल से गिरफ्तार करके रायपुर लाया जा रहा है। उसे आज ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। बाबा पर रायपुर पुलिस ने धारा 294, 505बी, 294ए, 163ए आइपीसी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।