Now Reading
5 जनवरी के बाद होगा 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान, बढ़ेगा वोटिंग का समय

5 जनवरी के बाद होगा 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान, बढ़ेगा वोटिंग का समय

साल 2022 के शुरू में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां जारी हैं। इस बीच, लखनऊ में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ( Chief Election Commissioner Sushil Chandra) ने बताया कि चुनाव को लेकर उन्होंने सभी पक्षों का रुख जाना है। राजनीतिक दलों का मानना है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निश्चित समय पर ही चुनाव कराए जाएं। सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनावों का ऐलान 5 जनवरी के बाद ही किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई बड़े ऐलान किए। मतदान का समय बढ़ाया जाएगा, ताकि मतदाताओं की भीड़ से बचा जा सके। इस बार सुबह 8 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा। सुशील चंद्रा ने बताया कि आयोग किस तरह मतदाता सूची पर काम कर रहा है।चुनाव ड्यूटी में उन्हीं कर्मचारियों को लगाया जाएगा, जो कोरोने के दोनों टीके ले चुके हैं। चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर्स का दर्जा दिया जाएगा।

यूपी में मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया जा रहा है, ताकि कोरोना काल भी भीड़ में जुटे।

 

 

 

 

5 जनवरी को यूपी की फाइनल वोटर लिस्ट जाएगी।

 

 

 

 

 

सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट लगाए जाएंगे।

 

 

 

 

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगभग 1 लाख मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top