निगम आयुक्त ने पूछा सूखा और गीला कचरा अलग अलग देते हैं क्या आप

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने आज दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 53 में लक्कड़ खाना पुल के पास स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा घर-घर जाकर नागरिकों से यह पूछा कि क्या वह सूखा व गीला कचरा अलग-अलग देते हैं क्या जिसको लेकर नागरिकों ने बताया कि उनके घरों में दो-दो डस्टबिन है तथा वह सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके ही देते हैं। जिसकी निगमायुक्त श्री कन्याल ने प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता, नोडल अधिकारी एसबीएम श्री मधु सोलापुरकर , स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी, वार्ड मॉनिटर श्री सत्येंद्र सिंह सोलंकी एवं वार्ड 47 के वार्ड मॉनिटर श्री मनीष यादव, श्री राकेश सिंह कुशवाह, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय सिंह सहित संबंधित क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षक श्री रामचंद्र धौलपुरिया एवं डब्ल्यूएचओ पर स्थित रहे।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 53 स्थित लक्कड़ खाना पुल के पास बने निगम डिपो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही चौराहे पर बने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं व साफ-सफाई देखकर कर्मचारियों की प्रशंसा की। इसके साथ ही क्षेत्र में कचरा सैगरीगेशन का कार्य देखा तथा क्षेत्र के कचरे ठियों का निरीक्षण किया तो क्षेत्र के कचरा ठिये साफ पाए गए, तथा सभी स्थानों पर रंगोली बनी थी। जिसको लेकर क्षेत्र के नागरिकों ने स्वच्छता निरीक्षक श्री रामचंद्र धौलपुरिया के कार्य की तारीफ की, जिसको लेकर निगम आयुक्त श्री कन्याल ने मौके पर ही माला मंगा कर स्वच्छता निरीक्षक श्री रामचंद्र धौलपुरिया एवं क्षेत्र के डब्ल्यूएचओ श्री हरिप्रसाद का माला पहनाकर सम्मान किया। इसके साथ ही स्वच्छता कर्मियों से चर्चा कर उन्हें अपना कार्य सजगता से करने के लिए प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री कन्याल ने अधिकारियों को निरंतर स्वच्छता व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने एवं जन जागरूकता के लिए आम जनों के साथ सतत संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए।