मुरैना में बस और डंपर की भिड़ंत, 8 यात्री घायल

मुरैना के जींगनी गांव के पास अंबाह से आ रही एक बस की डंपर से टक्कर हो गई। इसमें 8 लोग घायल हो गए हैं। बड़ी जनहानि नहीं हुई है। एक-दो यात्रियों के पैर फंस गए थे जिन्हें बेल्डिंग से काटकर निकाला गया है। सुबह की घटना है।
अंबाह मुरैना राेड पर जीगनी गांव के पास काेहरे के कारण एक बस हादसे का शिकार हाे गई। इस दुर्घटना में बस में सवार दस यात्री घायल हुए हैं। बस सबसे पहले सड़क पर खड़े रेत से भरे ट्रक से टकराई, इसके बाद जब तक बस ड्राइवर बस काे संभालता कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बस काे टक्कर मार दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई और सात घायलाें काे जिला अस्पताल भेजा गया है।
अंबाह की ओर से मुरैना आ रही बस जीगनी में केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क पर खड़े रेत से भरे ट्रक से टकराई। बस को जैसे ही ड्राइवर ने काबू किया उसी बीच पीछे से आए एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। आगे और पीछे दोनों तरफ से टक्कर होने से बस में बैठे 10 यात्री घायल हो गए। हादसे में बस इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कि सीटों में फंसे एक घायल को निकालने कटर का उपयाेग किया गया। घायलों में से 7 को जिला अस्पताल लाया गया है जबकि तीन घायलों को उनके स्वजन दूसरे अस्पतालों में लेकर चले गए हैं । जिला अस्पताल पहुंचे सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। माता बसैया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।