भूरा के हत्यारों की तलाश में रातभर घूमी पुलिस पार्टियां , आरोपी और उनके परिजन घरों से गायब

ग्वालियर /शीतला माता रोड पर शातिर बदमाश भूरा उर्फ रवि चौधरी की सोमवार की शाम को गोली मारकर व पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नामजद पांचों आरोपितों की तलाश में भिंड-मुरैना पुलिस पार्टी भेजी गई है। पुलिस ने हत्या के तत्काल बाद इनके घरों पर दबिश दी, लेकिन घरों पर ताले लगे मिले थे। इससे साफ है कि हत्या आरोपित घरवालों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपित व मृतक के बीच 24 बीघा में स्थित एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। हत्या आरोपित को पकड़ने के लिए झांसी रोड टीम के साथ क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है।
मूल रूप से मुरैना जिले के अंबाह हाल निवासी नारायाण बिहार कालोनी गोला का मंदिर भूरा उर्फ रवि चौधरी सोमवार को अपने साथी छोटू शर्मा, जोगेंद्र सिकरवार, जिमी तोमर, मनीष और सौरभ राठौर के साथ अलग-अलग दो पहिया वाहनों से सातऊ गांव में शीतला माता मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। उसके साथी गाड़ियों से आगे निकल गए थे। छोटू शर्मा व भूरा पीछे रह गए। बाइक पर चार बदमाश आए और भूरा व छाेटू काे घेर लिया। भूरा ने गाड़ी छोड़कर इनसे बचने के लिए खेत में दौड़ लगा दी। छोटू भी इधर-उधर दौड़ा। हमलावरों ने उसे पकड़ लिया। बाइक सवार पांचों बदमाशों ने पहले भूरा को गोली मारी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। हमलावर उसके पास पहुंचे और पास में ही पड़े पत्थर से उसका मुंह व सिर पत्थर से कुचल दिया। भूरा के मारने के बाद चारों हमलावर मौके से भाग गए। एएसपी राजेश दंडौतिया ने रात से चार पुलिस पार्टियां आरोपितों की तलाश कर रही है।