कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस:कांग्रेस कार्यालय में फहराया गया तिरंगा

ग्वालियर । कांग्रेस पार्टी का 137 वंा स्थापना दिवस देशभर में मंगलवार को मनाया गया ग्वालियर में भी कंाग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर यहंा कांग्रेस कार्यालय में विशेष आयोजन कर पार्टी की नींव रखने वाले नेताओं को याद किया गया। शहरकांग्रेस अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित कियास गया जिसमें कांग्रेस भवन, शिंदे की छावनी पर स्थापना दिवस पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे झंडे को फहराया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह , शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा , विधायक प्रवीण पाठक व सतीश सिकरवर एवम प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कमलनाथ जी का संदेश पढ़ा।स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ग्वालियर के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री रामस्वरूप बैरिया जी ने अपने सभी साथियों सहित घर वापसी करते हुए पुनः कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।