कालीचरण महाराज ने रायपुर धर्म संसद में किया महात्मा गांधी का अपमान, केस दर्ज

रायपुर । धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान और नाथूराम गोडसे को नमन करने वाले महाराष्ट्र के संत कालीचरण के खिलाफ देर रात रायपुर के टिकरापारा और सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कर लिया गया। रायपुर में दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन मतांतरण और मुसलमानों पर हमलावर संत के बोल कुछ इस तरह बिगड़े कि आयोजन के मुख्य संरक्षक और राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने मंच छोड़ने में ही भलाई समझी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व घोषणा के बावजूद आयोजन में शामिल नहीं हुए।
संत कालीचरण ने मंच से महात्मा गांधी को अपशब्द कहे। उन्होंने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी ने देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने इस बयान का विरोध करते हुए मंच छोड़ दिया। संत कालीचरण ने जब नाथूराम गोडसे को दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार किया तो धर्म संसद में जय श्रीराम केनारे लगने लगे और तालियां बजाने लगीं। देर रात कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे की शिकायत पर टिकरापारा तो मोहन मरकाम की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में कालीचरण के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया।