Now Reading
ठंड में परिवार के साथ 100 फीट ऊंची टंकी पर बैठा किसान

ठंड में परिवार के साथ 100 फीट ऊंची टंकी पर बैठा किसान

भोपाल । गोविंदपुरा स्थित कस्तूरबा नगर की 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा किसान रीतेश गिरी गोस्वामी का पांच सदस्यीय परिवार नीचे नहीं उतरा है। परिवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मौके पर बुलाने की जिद्द पर अड़ा हुआ है। पिता की जिद की वजह से शनिवार को रातभर 10 डिग्री की ठंड में बच्चे ठिठुरते रहे और रविवार रात में भी परिवार ने टंकी से नीचे उतरने से इन्कार कर दिया। किसान व उसके परिवार ने पुलिस से गर्म कपड़े और खाना समेत किसी तरह की मदद लेने से भी इन्कार कर दिया। भोपाल व रायसेन पुलिस के साथ ही प्रशासन के लोग भी रविवार को मौके पर मौजूद रहे। तमाम प्रशासनिक अमला किसान परिवार को नीचे उतरने के लिए विनती करता रहा, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। टंकी के नीचे एसडीआरएफ की टीम और फायर ब्रिगेड ने तंबू लगा लिए हैं, मौके पर एक एंबुलेंस भी खड़ कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक औबेदुल्लागंज, रायसेन निवासी रितेश गोस्वामी (40) पत्नी सीमा और तीन बच्चों के साथ शनिवार दोपहर तीन बजे कस्तूरबा नगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए। रीतेश का कहना है कि भोजपुर में उसकी करीब दो एकड़ जमीन पर धनंजय सिंह चौहान ने कब्जा कर रखा है। बार-बार गुहार लगाने केबाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। रीतेश्ा का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री यहां आकर आश्वासन नहीं देंगे, तब तक वे नीचे नहीं उतरेंगे। बता दें कि 11 दिसंबर को रितेश अपने परिवार के साथ इसी पानी की टंकी पर चढ़ा था। वह 24 घंटे के बाद उतरा था। बाद में गोविंदपुरा पुलिस ने रितेश और उसकी पत्नी के खिलाफ बच्चों की जान जोखिम में डालने का केस दर्ज किया था।पुलिस ने नगर निगम, एसडीआरएफ को भी घटना की जानकारी दी थी। रविवार को दोनों विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। परिवार ऊपर से नीचे न कूदे इसके लिए जाल बिछाने की योजना बनाई गई, लेकिन नगर निगम और एसडीआरएफ के पास जाल ही नहीं था। बाद में एक छोटे जाल को जोड़ा गया, जो टंकी के आधे हिस्से को ही कवर कर सका।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top