Now Reading
साइकिल सवार युवक का मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नही लगा 

साइकिल सवार युवक का मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नही लगा 

ग्वालियर। बंसत विहार रोड पर शनिवार की रात को साइकिल पर सवार युवक का मोबाइल लूटने वाले बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग नही लगा है। पुलिस ने रविवार की सुबह मोबाइल लुटेरों को पकड़ने के लिए इस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाली है। पुलिस को आशंका है कि मोबाइल लूट की वारदात करने वाले हजीरा क्षेत्र के हो सकते हैं।

बिरला नगर निवासी अनुभव बसंत विहार रोड पर स्थित डा. गौरव त्रिपाठी के फिजियोथेरैपी क्लीनिक पर नौकरी करता है। शनिवार की रात को ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में काल आने पर मोबाइल पर बात करने लगा। इसी बीच पीछे से बाइक से आए दो बदमाश युवक के हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर ले गए। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।

दीवार फोड़कर कारखाने में घुस गए चोर

सोने की बगिया लोहिया बाजार निवासी प्रशांत जैन पुत्र रमेशचंद्र जैन का गुड़ा-गुढ़ी के नाके पर फेब्रिकेशन का कारखाना है। शुक्रवार की रात को चाेर दीवार फोड़कर कारखाने में घुस गए। चोर यहां से तीन वेंडिंग मशीन, एलसीडी टीवी के साथ डेढ़ लाख रुपये की कीमत का माल चोरी कर ले गए। चोर सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी निकालकर ले गए। फरियादी के सूचना देने के बाद भी कंपू थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने फरियादी को यह कहकर टरका दिया कि अभी लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। नए साल में पड़ताल के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top