Now Reading
काेर्ट में निकली चपरासी, ड्राइवर, वाचमेन व स्वीपर की भर्ती, दावेदार 11 हजार, लगी युवाओं की भीड़

काेर्ट में निकली चपरासी, ड्राइवर, वाचमेन व स्वीपर की भर्ती, दावेदार 11 हजार, लगी युवाओं की भीड़

ग्वालियर । प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा शनिवार को जिला न्यायालय के बाहर लगी युवाओं की भीड़ को देखकर लगाया जा सकता है। यहां चपरासी, ड्राइवर, वाचमेन, माली, स्वीपर के पदों पर भर्ती हो रही है। 15 पदों पर हाई कोर्ट ने विज्ञापन निकाला था। इन पदों पर 11 हजार युवाओं ने आवेदन किए हैं। अधिकतर युवा ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट हैं। शनिवार को साक्षात्कार के लिए जिला कोर्ट के बाहर सुबह 7 बजे से कतार लग गई। यह कतार संजय कांप्लेक्स तक थी। लड़कों के साथ लड़कियों ने भी आवेदन किए हैं। दो दिनों तक इन पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार होने हैं।

जिला एवं सत्र न्यायालय में 5 पद ड्राइवर, 5 वाच मेन, 2 माली, 1 स्वीपर, 2 चपरासी के पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर आवेदन करने वाले को 400 रुपये फीस का निर्धारण किया गया था। हाई कोर्ट ने आन लाइन आवेदन मांगे थे। ग्वालियर के जिला न्यायालय के पदों पर भर्ती के लिए 11 हजार आवेदन आए हैं। इनकी भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से होनी है। आवेदनों की संख्या को देखते हुए दो शनिवार व रविवार का दिन साक्षात्कार के लिए निर्धारित किया है। आवेदनों की संख्या को देखते हुए जजों के 17 बोर्ड बनाए है, जो दस्तावेजों की जांच कर साक्षात्कार करेंगे। साक्षात्कार पूरा होने के बाद अंतिम सूची निकाली जाएगी। जिला कोर्ट के बाहर साक्षात्कार के लिए युवाओं की भीड़ लग गई। इस भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। इस बार पिछली बार की तुलना में कम आवेदन आए हैं, क्योंकि पूरे प्रदेश में भर्ती हो रही है। इस कारण दूसरे जिलों के उम्मीदवार नहीं आ सके हैं।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top