Now Reading
राष्ट्रपति और पीएम ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति और पीएम ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम को ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. सभी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (शनिवार को) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर उन्हे श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind), लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया.

पीएम मोदी का ट्वीट

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं. हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं. उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनकी विकास की पहल ने करोड़ों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top