मुरार मुक्तिधाम से नदीपार टाल तक चला बुलडाेजर, सेवानगर में तुड़ाई का विराेध

ग्वालियर। मुरार मुक्तिधाम से लेकर नदीपार टाल तक सड़क चौड़ीकरण के लिए नगर निगम की भवन शाखा, मदाखलत व क्षेत्रीय अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क मार्ग पर अवैध तरीके से बनाए गए करीब 60 चबूतरों को तोड़ा गया। साथ ही इन चबूतरों पर बनाई गई 15 दुकानों को भी तोड़ा गया।
मुरार मुक्तिधाम से नदीपार टाल तक सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है। इस सड़क निर्माण की जगह में लोगों ने अतिक्रमण कर चबूतरे बना लिए थे। इसके साथ ही लोगों ने इन चबूतरों पर पक्का निर्माण कर दुकानें भी बना ली थीं। इन अवैध निर्माण के कारण सड़क बनाने का कार्य नहीं हो पा रहा था। इसके चलते भवन अधिकारी राजीव सोनी, क्षेत्रीय अधिकारी राजीव पांडे, अमित गुप्ता व मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान पुलिस बल के साथ पहुंचे और अतिक्रमणों को हटाया।
सेवानगर में ताेड़फाेड़ के विराेध में कांग्रेस ने पुतला फूंकाः ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के सेवानगर से लोहा मंडी, लोहा मंडी से किला गेट तक नगर निगम द्वारा मकानों और दुकानों के तोड़े जाने के लिए निगम द्वारा नोटिस जारी करने के विरोध में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकालकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन से पहले नागरिकों को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की दोहरी नीति अब चलने वाली नहीं है। पहले जब स्थानीय मंत्री विपक्ष में थे तब कहते थे कि मैं एक भी गरीब की दुकान और मकान टूटने नहीं दूंगा, लेकिन आज विकास के नाम पर गरीबों व छोटे दुकानदारों पर निगम प्रशासन द्वारा उन्हें डरा धमकाकर उन पर जुल्म और अत्याचार किए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी हर गरीब दुकानदार और आमजनता के साथ खड़ी है। किसी भी तरह के निगम प्रशासन द्वारा किए गए अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया, बृजमोहन दिवाकर, गंगा सिंह परिहार, सुरेंद्र चौहान, नवीन भदकारिया, राजेश खान, पवन मिश्रा, धर्मेंद्र वर्मा, पार्षद विकास जैन, विनोद यादव, राजू भदौरिया, मंडल अध्यक्ष मोहित जैन, एनके सिसोदिया, बंटी पाली, प्रदीप पलरैया, मोनू राजावत शामिल थे।