Now Reading
सीएम शिवराज ने किया इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के सम्‍मेलन का उद्घाटन

सीएम शिवराज ने किया इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के सम्‍मेलन का उद्घाटन

भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी में आयोजित इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 104वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष सचिन चाद भी एवं अन्‍य भी उपस्‍थित हैं। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा कि ताल तलैयों की नगरी भोपाल में आप सभी का मैं मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से स्वागत करता हूं।

 

आज संयोग है कि अटल जी का जन्मदिन है। एक अद्भुत लीडर थे अटल जी। उनके चरणों में शत शत नमन करता हूं। आजादी के बाद देश ने विकास जो माडल अपनाया वह अपना नहीं था! । मान लिया गया कि अपने यहां कुछ है ही नहीं। इसके लिए मुख्‍यमंत्री ने फ्रांस का उदाहरण दिया। मुख्‍यमंत्री ने कहा आज मैं बड़ी विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि हमने आजादी के पहले दूसरे देशों के रास्ते पर चलने की कोशिश की लेकिन जब वो देश स्वयं उस रास्ते पर चलकर सफल नहीं हुए तो भारत कैसे सुखी हो सकता था। हमारे देश में, हमारी संस्कृति में, हमारे जीवन मूल्यों में हमारी परंपराओं में ऐसा कुछ है कि जिसके आधार पर हम अपने अर्थ तंत्र को खड़ा कर सकते हैं।
View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top