क्राईम ब्रांच ने अवैध शराब के साथ, पैकिंग मशीन, नगदी और शराब पैक करने का वारदाना जब्त किया

क्राईम ब्रांच ने अवैध जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ चलाया अभियान
अवैध शराब के साथ, पैकिंग मशीन, नगदी और शराब पैक करने का वारदाना जब्त किया
ग्वालिय पंचायत चुनाव के चलते पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत
अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री चला रहे लोगों के खिलाफ रातभर सघन अभियान चलाया गया। क्राईम ब्रांच की तीन टीमों का गठन कर कार्यवाही की गई तो थाना पुरानी छावनी क्षेत्र के ग्राम बीलपुरा में दी गई दबिस के दौरान भारी मात्रा में शराब का जखीरा एवं फैक्ट्री जिसमें लगभग 2000 क्वाटर जहरीली ओपी से बनी देशी शराब एवं पैकिंग मशीन तथा लगभग 7-8 हजार खाली क्वाटर, रेपर, सीले, ढक्कन आदि सामग्री के साथ मौके से 05 लोगों को पकड़ा गया, इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा थाना हजीरा क्षेत्र में संचालित की गई कार्यवाही में 20 लीटर जहरीली ओपी, 6-7 हजार खाली शराब के क्वाटर, रेपर, ढक्कन तथा लेथ मशीन द्वारा पैकिंग करने की सामग्री सहित एक व्यक्ति को हिरासत मेें लिया गया। इस प्रकार पंचायत चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए विगत दिनों से अवैध देशी जहरीली शराब एवं शराब माफियाओं के विरूद्व पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा चलाये गये अभियान के अन्तर्गत क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा भारी मात्रा में शराब एवं मशीने जप्त कर कार्यवाही की गई है। ज्ञात हो कि 5 दिन पूर्व भी थाना पनिहार क्षेत्र में एक बड़ी अवैध शराब फैक्ट्री के विरूद्व कार्यवाही की गई है।