सिंधिया की भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग से दूरी के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री तोमर ने किया किनारा,पवैया रहे मौजूद

ग्वालियर। ग्वालियर के झंासी रोड़ स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित किए जा रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गैरमौजूदगी अब चर्चा का विषय बन गई है भाजपा नेताओं के बीच कानाफूसी शुरू हो गई है कि सिंधिया आखिरकार इस प्रशिक्षण शिविर में क्यों नहीं पहंुचे जबकि वे शहर में छोटे से छोटे कार्यक्रम बैठक में भी शामिल होने लगातार ग्वालियर के दौरे कर रहे है। वहीं इस संबंध में जब केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से पत्रकारों ने सवाल किया तो हंसकर सवाल को टालते नजर आए। गुरूवार को एम्पायर रिसोर्ट में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सिंधिया की प्रशिक्षण वर्ग में सिंधिया की गैरमौजूदगी के सवाल पूछे जाने पर वे सवार से किनारा करते नजर आए। प्रशिक्षण वर्ग को गुरूवार को पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी संबोधि किया।