Now Reading
जीवाजीगंज क्षेत्र में नशेलिचयों ने मचाया उत्पाद रहवासी हुए परेशान

जीवाजीगंज क्षेत्र में नशेलिचयों ने मचाया उत्पाद रहवासी हुए परेशान

ग्वालियर। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद ग्वालियर शहर में नशलेचियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है आलम यह है कि नशेलचियों को ना तो पुलिस का डर है और ना ही समाज का भय और खुलेआम उनके द्वारा नशाखोरी की जा रही है। ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजीगंज में स्थानीय निवासी इन नशाखोरों से बेहद ही परेशान हैं। आलम यह है कि पुलिस चौकी के होने के बावजूद इन नशाखोरों के द्वारा खुलेआम यह काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि विगत दिनों शहर की पुलिस द्वारा इन नशेलचियों और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ धरपकड़ मुहिम शुरू की गई थी। लेकिन कुछ दिन चलने के बाद ही यह मुहिम फिर से ठंडी पड़ गई है और नशाखोर और नशे के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्व एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। जिससे नशाखोरी के अड्डे फिर से आवाद होने लगे हैं। जीवाजीगंज इलाके में नवग्रह मंदिर के पास इन नशेलिचयों को खुलेआम नशा करते देखा जा रहा है जिससे यहां रह रहे लोग खासकर महिलाएं काफी परेशानी सामना कर पड़ रहा है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top