मल्लगढ़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

ग्वालियर। मल्लगढ़ा तिराहे पर सोमवार की रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर युवक का शव व बाइक पड़ी मिली है। मृतक रात को पेट्रोल पंप से खाना लेने के लिए हजीरा आया था। खाना लेकर लौटते समय किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी माैत हाे गई है। हजीरा थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास के फुटेज तलाश कर वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
सुरेश नगर मल्टी निवासी मुकेश (37वर्ष) पुत्र हरीराम जलालपुर रोड पर स्थित तलवार वाले हनुमान के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। सोमवार को डबल ड्यूटी लगने के कारण घर पर रात को खाना खाने के लिए नहीं जा सका था। मुकेश बाइक से खाना लेने के लिए हजीरा आया था। किसी ने पेट्रोल पंप पर सूचना दी कि तुम्हारा कर्मचारी मल्लगढ़ा के पास बाइक सहित पड़ा है। कोई वाहन उसे टक्कर मारकर भाग गया है। इस सूचना पर पेट्रोल पंप का स्टाफ मौके पर पहुंचा। मुकेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को डेड हाउस पहुंचा दिया। पुलिस ने बताया कि घरवावों की मौजूदगी में मंगलवार को शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिग देखकर वाहन की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।