Now Reading
कोलकाता निगम चुनाव में क्लीन स्वीप की तैयारी में TMC; 144 में से 110 से ज्यादा सीटों पर मिली बढ़त

कोलकाता निगम चुनाव में क्लीन स्वीप की तैयारी में TMC; 144 में से 110 से ज्यादा सीटों पर मिली बढ़त

कोलकाता नगर निगम चुनाव (KMC) में वोटों की काउंटिंग जारी है। पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग के मुताबिक, 114 सीटों पर TMC आगे चल रही है। वहीं BJP को 2 सीटों पर बढ़त मिली है। कांग्रेस और लेफ्ट की पार्टियों को भी दो- दो सीटों पर बढ़त मिली है। KMC चुनाव में 144 सीटों पर फैसला होना है। पिछली बार के निगम चुनाव में TMC ने 113 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

20 दिसंबर को हुए निगम चुनाव में BJP ने TMC पर वोट लूटने का आरोप लगाया था। बंगाल विधासभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को राज्य के चुनाव आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग की थी। सुनवाई न होने पर वे भाजपा प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्य चुनाव आयुक्त कार्यालय के अंदर धरने पर बैठ गए थे।

ममता बनर्जी के अभाव से ऐसा लग रहा है कि विधानसभा चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी अपना परचम लहराएगी.

मालूम हो कि कोलकाता नगर निगम में 144 वार्ड हैं इन सभी वार्डों के लिए आज मतदान कराया जा रहा है कोलकाता नगर निगम इलेक्शन में 950 उम्मीदवार मैदान में हैं. 144 वार्डों में कुल मतदाताओं की संख्या 40 हजार से भी ज्यादा है.

कोलकाता नगर निगम इलेक्शन के लिए 4959 मतदान केंद्र बनाए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए 1000 से भी अधिक पोलिंग बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है.

चुनाव में धांधली के भी आरोप लग रहे हैं अभी तक धांधली को लेकर 72 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वही जगदीश धनखड़ ने कहा है कि उनको विपक्ष के नेताओं के द्वारा यह सूचना मिल रही है कि चुनाव में धांधली हो रही है.

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top