पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा: स्वयं सेवी सदस्यों से संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का दौरे पर हैं। प्रयागराज पहुंचने पर पीएम मोदी ने यहां आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया और महिलाओं के साथ संवाद किया। पीएम ने 16 लाख SHG (स्वयं सहायता समूह) सदस्यों के खातों में 1000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। यूपी चुनाव में महिला वोटर्स को साधने के लिए भाजपा की यह बड़ी पहल बताई जा रही है। पीएमओ के अनुसार, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत यह आर्थिक मदद की गई है। पीएम अपनी तरह के एक अनूठे कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, जिसमें करीब 1 बजे दो लाख से अधिक महिलाएं शामिल हुई हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन होगा।महिलाओं को आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करके सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री के विजन अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट-सखियों (बीसी-सखियों) को भी प्रोत्साहित किया। 20,000 बीसी-सखियों के खातों में 4,000 रुपये ट्रांसफर किए गए।बीसी-सखियों ने जमीनी स्तर पर वित्तीय सेवाओं के प्रदाता के रूप में अपना काम शुरू किया है। सरकार उन्हें छह महीने के लिए 4,000 रुपये का वजीफा देती है, ताकि वे अपने काम में स्थिर हो जाएं और फिर लेनदेन पर कमीशन के माध्यम से कमाई शुरू करें।