Now Reading
मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू,हंगामे के आसार

मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू,हंगामे के आसार

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र अब से कुछ देर में शुरू होने जा रहा है। सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरा अनुपूरक (अनुमानित बजट) पेश करेगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान की रोकथाम और नुकसान की वसूली विधेयक-2021 पेश किया जाएगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों द्वारा कुल एक हजार 578 प्रश्न पूछे गए हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि शुक्रवार तक चलने वाले इस सत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे. सभी प्रवेश द्वारों पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही प्रवेश से पहले दोनों खुराकों के प्रशासन के संबंध में रिपोर्ट भी दिखानी होगी। जिनके पास रिपोर्ट नहीं होगी उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।

मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम और छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह के नाम पर रखने के लिए सरकार द्वारा संशोधन विधेयक पेश किये जायेंगे, काष्ठ चिरान संशोधन, भू-राजस्व संहिता संशोधन, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण संशोधन. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। तत्पश्चात सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए या कुछ समय के लिए स्थगित कर दी जाएगी, इस कार्य का निर्णय सलाहकार समिति में किया जाएगा। वहीं, गांधीवादी और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. एनएन सुब्बाराव, डॉ. एनपी मिश्रा, सोपिया, कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों और पूर्व सांसदों और विधान सभा के सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top