ऊर्जा मंत्री पैदल भ्रमण कर बाजार में घूमे, व्यापारियों के गले में हाथडाल पूछी उनकी समस्याएं
December 19, 2021

ग्वालियर। ग्वालियर प्रवास पर पहंुचे प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमन ने यहंा अपने विधानसभा क्षेत्र में पहंुच कर व्यापारियों से वन टू वन चर्चा की उन्होने इस दौरार हजीरा चौराहे पर जमीन पर बैठकर दैनिक मजदूरों से बातचीत की साथ ही उनकी समस्याएं पूछीं। जिसके बाद उन्होने मजदूरों की समस्याओं का निराकरण करते हुए पेंशन और राशन दिए जाने का अधिकारियों को निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने न्यू कालोनी से किलागेट तक हर दुकानदार से वन टू वन चर्चा की और उनकी समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान वे खिलखिलाकर व्यापारियों से बातचीत करते भी नजर आए।