Now Reading
अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000 किमी तक मारक क्षमता

अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण, 2000 किमी तक मारक क्षमता

उड़ीसा के बालासोर तट से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। अग्नि प्राइम, अग्नि श्रेणी की मिसाइलों में एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है। गवर्नमेंट ऑफिसियल्स के मुताबिक, यह एक कनस्तर आधारित मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है। इस परीक्षण के दौरान परमाणु सक्षम मिसाइल अग्नि प्राइम में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सभी मिशन ऑब्जेक्टिव को पूरी सटीकता के साथ पूरा किया

भारत ने शनिवार को अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया। सरकारी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अग्नि पी मिसाइल अग्नि सीरीज की नई जेनरेशन वाली एडवांस मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है। अग्नि-पी बैलिस्टिक मिसाइल की अग्नि सीरीज की छठी मिसाइल है। यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है। इस परमाणु सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। अग्नि प्राइम को या तो ट्रेन में ले जाया जा सकता है या कनस्तर में रखा जा सकता है।

गौरतलब है कि बीते दिनों भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के वायु संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। इससे पहले ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल का परीक्षण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से किया गया था। वहीं, अगले कुछ दिनों में डीआरडीओ की ओर से और कई बैलेस्टिक और क्रूज सीरीज की अत्याधुनिक किस्म की मिसाइलों का परीक्षण किए जाने की संभावना है।

Read more: https://www.amarujala.com/india-news/india-successfully-testfired-the-agni-prime-missile-off-the-coast-of-odisha-in-balasore

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top