सिंधिया आज ग्वालियर आएंगे, तीन दिन रूकेंगे, दंदरौआ धाम के दर्शन करने भी जाएंगे

ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को ग्वालियर प्रवास पर पहंुचेंगे और इस बार तीन दिन ग्वालियर में रूककर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे वे अपने इस दौरे में मालनपुर भी जाएंगे और भिण्ड के दंदरौआ धाम के दर्शन करने भी पहंचेंगे।
बताया गया है कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 दिसंबर को दोपहर साढे तीन बजे ग्वालियर पहंुचेंगे और यहंा एयरपोर्ट से सीधे मालनपुर के लिए रवाना होंगे जहंा वे अपने समर्थक और भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा सरपंच के पेट्रोल पंप का उद्घाटन करेंगे जिसके बाद वे यहंा से दंदरौआ धाम रवाना होंगे और दंदरौआ धाम से लौटकर वापस ग्वालियर में रोट्रेक्ट साउथ एशिया के एनुअल सम्मिट में निजी होटल में शामिल होंगे। सिंधिया दूसरे दिन शनिवार को भाजपा की विभिन्न मंडल औश्र मोर्चा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे औश्र 18 दिसंबर को ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।