कंपू स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के ताले खुले, गाड़ियां होने लगीं पार्क, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया था उद्घाटन

ग्वालियर। ग्वालियर के कंपू स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के ताले आखिरकार बुधवार को खोल दिए गए हैं और यहंा गाडियंा पार्क करने की व्यवस्था भी शुरू हो गई है पार्किंंग का उद्घाटन दो दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा किया गया था लेकिन उद्घाटन के बाद पार्किंग पर ताले लटके हुए थे।
आपको बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंपू स्थित जिस मल्टीलेबल पार्किंग का सोमवार को शुभारंभ किया था, लेकिन उसके बाद भी पार्किंग में ताले लटके रहे और वाहन पार्क करने पहंुचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। कंपू, नया बाजार समेत आसपास के क्षेत्र में आने वाले अत्याधिक वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए इस पार्किंग को शुरू किया गया है, मगर औपचारिक शुभारंभ के बाद भी मंगलवार को इस पार्किंग में ताला लगा रहा।चूंकि पार्किंग का औपचारिक शुभारंभ हो चुका है, ऐसे में लोग अपने वाहन लेकर पार्किंग के लिए आ रहे थे, मगर उन्हें अपने वाहन पार्किंग के बाहर की सड़क किनारे खड़े करना पड़ थे लेकिन बुधवार को निगम प्रशासन द्वारा पार्किंग के ताले दोबारा से खोल दिए गए हैं और वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी यहंा शुरू हो गई है।
कंपू के पुराने बस स्टैंड पर बनी 4 करोड़ रुपए लागत की इस मल्टी लेवल पार्किंग में 200 दो पहिया और 40 चार पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। उक्त क्षेत्र में आए दिन ट्रैफिक जाम बना रहता है।