Now Reading
तानसेन समारोह की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त ने ली बैठक

तानसेन समारोह की तैयारियों को लेकर संभागायुक्त ने ली बैठक

ग्वालियर। तानसेन समारोह की तैयारियां के सिलसिले में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने सुबह 11 बजे मोतीमहल स्थित मानसभागार में बैठक ली। बैठक में संभाग के सभी जिलों के प्रतिनिधि एवंपर्यटन विभाग के अधिकारी शामिल हुए। आपको बता दें कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” संगीत की नगरी ग्वालियर में इस साल 25 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होगा। यह सालाना समारोह भारतीय संगीत की अनादि परंपरा के श्रेष्ठ कला मनीषी संगीत सम्राट तानसेन को श्रद्धांजलि व स्वरांजलि देने के लिये पिछले 96 साल से आयोजित हो रहा है। इस साल के तानसेन समारोह में वर्ष 2013 से 2020 तक के कालिदास अलंकरण भी मूर्धन्य कलाकारों को प्रदान किए जायेंगे।तानसेन समारोह की तैयारियों के सिलसिले में बुधवार को संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में स्थानीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सक्सेना ने तानसेन समारोह से अधिकाधिक संगीत रसिकों को जोड़ने के लिये देश की राजधानी सहित अन्य बड़े शहरों में समारोह की तिथियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही समिति के सदस्यों से इसमें सहयोग करने का आग्रह किया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top