Now Reading
शिवराज पहुंचे वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर, गाई सीता-राम धुन

शिवराज पहुंचे वाराणसी के संकट मोचन हनुमान मंदिर, गाई सीता-राम धुन

वाराणसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने वाराणसी प्रवास के दौरान सुबह श्री संकट मोचन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और भक्ति से ओत-प्रोत होकर सीता-राम, सीता-राम की धुन गाई। सीएम शिवराज ने कहा कि वाराणसी आकर मन अपार आनंद में डूब गया, अब हम संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन कर रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं।

महाकाल की नगरी ने कहा- ‘अगला चुनाव उज्जैन से लड़ें नरेन्‍द्र मोदी’

उज्जैन । काल ने करवट ली और वह काशी विश्वनाथ धाम पुन: अपने वैभव में लौट आया, जिसे कभी आक्रांताओं ने रक्तपात से मलिन कर दिया था। रक्त के वे दाग मां गंगा के पानी से धोए जा चुके। किंतु काशी वे दाग इसलिए धो सकी क्योंकि समय ने उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा निर्णायक, कर्मठ, दूरदर्शी और धर्मालु सांसद दिया।

काशी के इस बदले स्वरूप को देख देश की एक अन्य प्राचीन नगरी उज्जैन भी लालायित है कि उसे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सांसद के रूप में मिलें और यहां का वैभव भी और मुखरित हो। इसी सोच के साथ अब उज्जैन के कंठ से यह स्वर उठने लगा है कि नरेन्द्र मोदी अगला लोकसभा चुनाव उज्जैन संसदीय क्षेत्र से लड़ें। इसके लिए उज्जैन का संत समाज, महामंडलेश्वर, गुरुकुलों के आचार्य व प्रबुद्ध नागरिक प्रधानमंत्री को ‘आमंत्रण पाती भेजेंगे। इसमें आह्वान होगा कि ‘महाकाल आपको बुला रहे हैं। उज्जैन पधारिए।

आवाहन अखाड़ा के महामंडलेश्वर व अखंड हिंदू सेना के संरक्षक स्वामी अतुलेशानंद जी महाराज कहते हैं- ‘महान भारतभूमि को नरेन्द्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री पुण्य के प्रतिफल के रूप में मिले हैं। महाकाल की नगरी उज्जयिनी का मनोरथ है कि वे अगला चुनाव यहां से लड़ें। उज्जैन की धरती मंगल मन से उनका आह्वान करती है।

इसी तरह वाल्मीकि धाम उज्जैन के संस्थापक बालयोगी संत उमेशनाथ जी महाराज कहते हैं- ‘मोदी जी केवल काशी या उज्जैन के नहीं अपितु समूची भारत भूमि के हैं। वे इस महान भूमि के कल्याण के निमित्त हैं। वे काशी से सांसद बनें या उज्जैन से, भारत उनके नेतृत्व में वैभवशाली बनता रहेगा। वे उज्जैन का प्रतिनिधित्व करें तो यह गौरव की बात होगी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top