रोहित-कोहली विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- खेल ही सुप्रीम, खेल से बड़ा कोई नहीं

टीम इंडिया में रोहित-विराट के बीच चल रहे विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुप्पी तोड़ी है। अनुराग ने कहा कि खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सुप्रीम है। किन्हीं खिलाड़ियों के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं। ये उनसे जुड़े एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। यही सही होगा कि वे इस पर जानकारी दें।
दरअसल, साउथ अफ्रीका के दौरे के पहले रोहित और विराट के बीच मनमुटाव की खबर आ रही हैं। पहले वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे की टेस्ट सीरीज से बाहर होने की BCCI ने पुष्टि की और अब इस दौरे की वनडे सीरीज से टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नाम वापस लेने की खबरें हैं।
विराट आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
विराट कोहली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं। वे साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर भी स्थिति साफ कर सकते हैं।
पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रोहित शर्मा के चोटिल होने और विराट कोहली के अचानक वनडे सीरीज से ब्रेक लेने पर सवाल खडे़ किए हैं। ट्विटर पर अजहर ने लिखा – विराट का ब्रेक लेना तो ठीक है, लेकिन उनकी टाइमिंग पर कई सवाल खड़े होते हैं।