कल 62 हजार मंगल टीके लगाने का टारगेट

कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत 16 दिसम्बर को 62 हजार मंगल टीके लगाने का लक्ष्य । कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए निर्देश, पूरे समर्पण भाव के साथ करें टीकाकरण ।
ग्वालियर / कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्वालियर जिले में 16 दिसम्बर को 62 हजार पात्र नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर पूरे समर्पण भाव के साथ टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रयास ऐसे हों कि कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से छूटे नहीं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, जिले के सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, नगर निगम के जोनल अधिकारी, वार्ड मॉनीटर, वार्ड प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, टीसी व बीएलओ सहित टीकाकरण से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने की अपील, पात्र नागरिक मंगल टीका लगवाकर कोरोना सुरक्षा कवच पहनें
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि ऐसे लोग जो अब तक कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज नहीं लगवा पाए हैं अथवा जिनका दूसरा डोज ड्यू हो गया है वे टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका जरूर लगवाएं। वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद ही कोरोना से बचाव संभव है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता ने बताया कि 16 दिसम्बर को कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में 62 हजार टीके लगाने का लक्ष्य है। टीकाकरण के लिए 440 दल बनाए गए हैं। इनमें 282 ऐसे दल शामिल हैं जो घर-घर जाकर टीका लगायेंगे। साथ ही 158 दल स्थायी टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाने का काम करेंगे। टीकाकरण के लिये गठित कुल दलों में से 284 शहरी क्षेत्र में और 156 दल ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण का काम करेंगे। टीकाकरण महाअभियान के तहत 16 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों और मोबाइल टीम के जरिए प्रथम व द्वितीय अर्थात वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जायेंगे।