Now Reading
नशे में धुत सिरफिरे बाप-बेटों ने डेयरी संचालक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया, हालत गंभीर

नशे में धुत सिरफिरे बाप-बेटों ने डेयरी संचालक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया, हालत गंभीर

ग्वालियर । नशे में धुत सिरफिरे बाप-बेटों ने डेयरी संचालक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। बचाने आए भाई पर भी चाकू लहरा दिया और भाग गए। घटना डेयरी संचालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे जेएएच मे भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार रात टापू मोहल्ला कंपू की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची। पुलिस ने घायल के बयान लेने के बाद हमलावर बाप-बेटों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। दो हमलावर पुलिस की गिरफ्तर में भी आ चुके हैं।

शहर के कंपू स्थित टापू मोहल्ला निवासी राहुल पाल (28)और आकाश पाल डेयरी चलाते हैं। पास ही उनका घर है। उनकी डेयरी के पास ही सुरेन्द्र शर्मा व उसके बेटे सौरभ उर्फ बबलू शर्मा व शिवा शर्मा रहते हैं। मंगलवार रात सुरेन्द्र शर्मा अपने दो बेटों के साथ आ रहा था। रास्ते में राहुल पाल खड़ा था। बाप-बेटे नशे में धुत थे। गालियां देते हुए उसे रास्ते से हटने के लिए कहा। राहुल ने कहा कि वह रास्ते से हट रहा है पर गालियां क्यों दे रहे हो। इस पर सुरेन्द्र शर्मा आग बबूला हो गया। उसने राहुल से मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर बबलू ने चाकू निकालकर उसके पेट में मार दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। बचाने आए उसके भाई पर भी तीनों ने हमला किया और भाग गए। घटना का पता चलते ही कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायल को परिजन जेएएच के ट्रॉमा सेंटर से लेकर पहुंच गए थे। पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल को भर्ती करवाया। घायल राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। चाकू उसके पेट के आरपार हो गया है, जबकि उसके भाई को भी हाथ में चाकू लगा है।इस घटनाक्रम के बाद कंपू थाना प्रभारी रामनरेश सिंह यादव ने बताया कि घायल की हालत गंभीर है। उसके भाई की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। दो बाप-बेटे दो हमलावरों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top