Now Reading
Srinagar Terror Attack: एक और जवान शहीद, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने जिम्मेदारी

Srinagar Terror Attack: एक और जवान शहीद, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने जिम्मेदारी

संसद पर हमले की 20वीं बरसी पर सोमवार शाम श्रीनगर के पंथ चौक पर आतंकवादियों ने एक और साजिश को अंजाम दिया। ड्युटी खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को ले जा रही बस पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने बस पर दो तरफ से अंधाधुंध फायरिंग की थी। ताजा खबर है कि एक और घायल जवान रमीज अहमद ने दम तोड़ दिया है। इस तरह शहीदों की संख्या 3 हो गई है। 14 अन्य घायल हैं। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी घायल हुआ, लेकिन दोनों भागने में सफल रहे। सेना ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया है। कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हिट स्क्वॉड भी माना जाता है।

सोमवार शाम करीब 6 बजे जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल की नौवीं वाहिनी के जवान ड्यूटी देकर अपने मुख्यालय जेवान लौट रहे थे। उनकी बस जेवन में पंथा चौक के पास अरिपोरा पहुंची तो वाहनों की भीड़ में छिपे आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया। आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से बस को घेर लिया और दो तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाते हुए बस के अंदर से आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकी वहां से भाग निकले।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि इस पूरे इलाके में सक्रिय लगभग सभी आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। जिस संगठन ने जिम्मेदारी ली है, वह एक नया गुट हो सकता है, जो हाल ही में इस क्षेत्र में सक्रिय रहा है। हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top