एजी पुल पर एक्टिवा सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, अस्पताल में माैत

ग्वालियर । एजी पुल पर दो दिन पूर्व अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण एक्टिवा पर सवाल डीजे संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। इलाज के दौरान अफजल खान की मौत हो गई।अस्पताल की सूचना पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस एक्टिवा में टक्कर मारकर फरार वाहन चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
मयूर मार्केट (थाटीपुर) निवासी अफजल (46वर्ष) पुत्र फैज मोहम्मद डीजे संचालक हैं। शनिवार को उनका रंग महल गार्डन में डीजे लगा था। रात को अफजल स्कूटर से गार्डन में सामान उठवाने के लिए जा रहा था। राजमाता चौराहे से एजी पुल चढ़ते समय अफजल किसी वाहन की चपेट में आ गया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूटर आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया और घायल के क्षतिग्रस्त स्कूटर काे पुल के फुटपाथ पर समेटकर रख दिया। अफजल की सोमवार की रात को अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह युवक के शव का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। दुर्घटना की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि डीजे संचालक के स्कूट को टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश की जा रही है।मृतक घर में अकेला कमाने वाला था। तीन बेटियों की परवरिश की जिम्मेदार उस पर थी। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी अचेत सी हो गई