Now Reading
नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा, कामेडी शो करवाना है तो राहुल गांधी को क्‍यों नहीं बुला लेते दिग्‍विजय

नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा, कामेडी शो करवाना है तो राहुल गांधी को क्‍यों नहीं बुला लेते दिग्‍विजय

भोपाल। विवादास्पद हास्य कलाकार कुणाल कामरा और मुनव्वर फारुकी के बेंगलुरु में कार्यक्रम रद होने के बाद दिग्‍विजय सिंह द्वारा उन्‍हें भोपाल में आकर कार्यक्रम करने का न्योता देने पर प्रदेश में सियासत गरमा जा रहा है। इस मामले में अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अगर किसी ने हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाला शो किया तो उसका स्थान सिर्फ जेल ही होगा। दिग्विजय सिंह जी को अगर कॉमेडी शो करवाना ही है तो राहुल गांधी जी को क्यों नहीं बुला लेते हैं? हकीकत यह है कि कांग्रेस हमेशा से विभाजनकारी राजनीति कर देश को बांटने की कोशिश करती आई है। हिंदू और हिंदुत्ववादियों को लेकर दिया गया राहुल गांधी जी बयान भी इसी की एक कड़ी है। राहुल जी आज देश की जनता आपको और आपकी पार्टी को अच्छी तरह समझकर पूरी तरह खारिज कर चुकी है।

गौरतलब है कि सोमवार को दिग्‍विजय सिंह ने कुणाल कामरा और मुनव्‍वर फारुखी के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा था कि मैं आपका भोपाल में कार्यक्रम आयोजित करुंगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी। आप मुझे दिनांक और समय बताएं। आपकी सभी शर्तें स्वीकार होंगी। इस पर भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रतिक्रिया दी थी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले कुणाल कामरा और मुनव्वर फारुकी के कार्यक्रम मध्य प्रदेश तो देश में कहीं भी देशभक्त नहीं होने देंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top