आचार संहिता में युवक ने खुलेआम राइफल से हर्ष फायर किया, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला

गुना। प्रदेश सहित जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। कलेक्टर ने सभी को अपने शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी खुलेआम हर्ष फायर किया जा रहा है। जिले के चांचौड़ा इलाके का एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक हर्ष फायर करता हुआ दिख रहा है। वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। युवक ने सोशल मीडिया पर भी अपना वीडियो डाला है।
मामला जिले के चांचौड़ा इलाके के पेंची गांव का है। इसी गांव के रहने वाले मयंक शर्मा का यह वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो किसी शादी समारोह के दौरान का है। वह राइफल से हर्ष फायर करता हुआ नजर आ रहा है। उसने एक राउंड फायर किया। कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाया। उसने खुद भी अपना वीडियो सोशल मीडिया एकाउंट पर डाला है। युवक के सोशल मीडिया पर पहले के भी इस तरह के फोटो पोस्ट किए हुए हैं। कई फ़ोटो बंदूक के साथ भी उसने पोस्ट किए हुए हैं।
बता दें कि 4 दिन पहले ही कलेक्टर ने सही लाइसेंसधारियों से अपने-अपने शस्त्र थाने में जमा कराने के आदेश दिए हैं। उसके बाद भी बेपरवार और लापरवाह युवक कार्यक्रमों में खुलेआम हर्ष फायर करते हुए दिखाई दे रहा है। मामले में बीनागंज चौकी प्रभारी दीपक भदौरिया का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला अभी नहीं आया है। फिर भी मामले की जांच करा लेते हैं। उस आधार पर जो भी उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी।