Now Reading
गुना के पीआरओ दांगी का कार एक्सीडेंट में असामयिक निधन

गुना के पीआरओ दांगी का कार एक्सीडेंट में असामयिक निधन

गुना।
आज सुबह बहुत ही पीड़ादायक सूचना मिली। मप्र के जनसंपर्क विभाग के ऊर्जावान अधिकारी केपी सिंह दांगी का देर रात एक सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया । वे मूलतः दतिया जिले के निवासी थे । मिलनसार,कर्तव्यनिष्ठ,हँसमुख और अनुशासित रहकर धर्म और अध्यात्म में रुचि रखने वाले दांगी जी कल भोपाल में थे और देर शाम वहां से अपनी कार से गुना के लिए निकले थे । गुना पहुंचने में बस कुछ ही मिनिट की दूरी पर थे कि अचानक उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई । कार वे स्वयं चला रहे थे । दुर्घटना में वे गंम्भीर रूप से जख्मी हो गए लेकिन उन्हें काफी देर तक को सहायता नही मिल सकी । अन्य वाहन चालकों ने अपनी गाड़िया रोककर उनकी मदद करने की कोशिश की तथा पुलिस को सूचना दी । लेकिन जब उनको कार से निकाला जा सका तब तक उनका दुःखद निधन हो चुका था। घटना के बाद उनके शव को व्यावरा ले जाया गया जहां से पोस्टमार्टम के बाद दतिया ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । यह दुःखद खबर मिलने पर संभाग भर के पत्रकारों और जनसंपर्क विभाग में शोक व्याप्त हो गया । संभागीय कार्यालय में अपर संचालक जीएस मौर्य,सहायक संचालक मधु सोलपुरकर,पीआरओ हितेंद्र भदौरिया ने इस पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । श्री मौर्य उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने दतिया रवाना हो चुके है । स्व श्री दांगी दतिया,ग्वालियर, राजगढ़ आदि में बतौर पीआरओ पदस्थ रहने के बाद वर्तमान में गुना में जिला जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान श्री दांगी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक से संतप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top