Now Reading
ठंड बढ़ते ही सक्रिय हुए चोर , आधा दर्जन मकानाें से लाखाें का माल चाेरी

ठंड बढ़ते ही सक्रिय हुए चोर , आधा दर्जन मकानाें से लाखाें का माल चाेरी

ग्वालियर । ठंड बढ़ते ही शहर में चोर सक्रिय हो गए हैं और चोरों ने आधा दर्जन सूने घर व दुकान के ताले चटकाकर हाथ साफ कर दिया और पुलिस गश्त की औपचारिकता करती रही। पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली के चलते शहर में हर दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिनमें लाखों रुपये का माल चाेरी जा चुका है। जबकि बरामदगी के नाम पर चंद मामले ही पुलिस के पास है। चेारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

चोरों ने गत रोज भारतीय नौसेना के आफिसर शैलेंद्र सिंह निवासी बलवंत नगर केघर चोरीकी वारदात को अंजाम दिया है। वे वर्तमान में एनसीसी कैंप में तैनात है। वह परिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आगरा गए हुए थे। मकान सूना था, इसलिए चोरों ने आसानी से ताला चटकाया और घर से गहने व 60 हजार रुपये नगदी ले गए। चेारी की सूचना मिलने पर वह जब वापस लौटे तो उन्होंने विश्वविद्यालय थाना में शिकायत दर्ज कराई। वहीं ग्वालियर थाना क्षेत्र के सती विहार कालोनी निवासी अभिषेक लोधी पुत्र राम सिंह लोधी बाल आरक्षक है और अभी शिवपुरी में पदस्थ है। यहां पर उनकी मां सुज्जो देवी व बहन रहती हैं। कुछ दिन पहले मां व बहन अभिषेक से मिलने के लिए शिवपुरी गई थी और घर पर ताले डाल दिए थे। सूना घर देखकर चोरों ने ताले चटकाए और अलमारी में रखे पांच हजार रुपये नगदी सहित सोने का हार, एक सोने की चेन, एक जोड़ी कानों की झुमकी, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल सहित अन्य सामान पार कर दिया। वारदात का पता उनके वापस आने पर चला।

जेवर-नगदी चोरों ने किए पारः विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी 54 वर्षीय कल्पना जैन ने शिकायत की है कि दो दिन पहले वह अपने घर पर ताला डालकर भाभी के घर गई थी। इसी बीच सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी में रखी नगदी के साथ ही दो साेने की अंगूठी, दो चेन, दो चांदी के सिक्कों के साथ ही अन्य कीमती माल पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का पता बीते रोज चला, जब वह वापस घर पहुंची तो ताले टूटे और सामान बिखरा पड़ा मिला। मामला समझ मेंं आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। उधर जनकगंज थाना क्षेत्र के बजरिया ढोली बुआ पुल के पास स्थित नृसिंह मंदिर चुन्नी लाल पुत्र मूलचंद कुशवाह ने शिकायत की कि उनकी ढोली बुआ पुल पर ही मिष्ठान शॉप है। बीते रोज दुकान का काम निपटाकर वह अपने घर चले गए थे। सुबह जब वह दुकान पर आए तो पता चला कि चोर उनकी दुकान का ताला चटकाकर गल्ले से नगदी छह हजार पार कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top