Now Reading
ऊर्जा मंत्री ताेमर हजीरा सिविल अस्पताल पहुंचे , फर्श पर दिखी धूल, झाडू उठाकर शुरू कर दी सफाई

ऊर्जा मंत्री ताेमर हजीरा सिविल अस्पताल पहुंचे , फर्श पर दिखी धूल, झाडू उठाकर शुरू कर दी सफाई

ग्वालियर। पिताजी की पुण्यतिथि पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इन दिनाें ऊर्जा मंत्री के परिवार में वैवाहिक समाराेह का आयाेजन है, लेकिन इसके बीच भी वह अपने संकल्प काे बीच में नहीं छाेड़ रहे हैं। इसके तहत आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर सिविल अस्पताल हजीरा पहुंचे थे। यहां उन्हाेंने साफ सफाई मिलने पर सफाई कर्मचारियाें का सम्मान भी किया। इसके बाद जब कुछ स्थानाें पर धूल दिखाई दी ताे वह खुद ही झाडू उठाकर सफाई कार्य में जुट गए। यह देख कई कर्मचारी आगे बढ़े, लेकिन उन्हाेंने यह कहते हुए मदद लेने से इंकार कर दिया कि अस्पताल में सफाई सभी की जिम्मेदारी है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर रविवार काे सुबह ग्वालियर हजीरा स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां अस्पताल परिसर साफ दिखाई देने पर सफाई कर्मचारियाें काे माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं निरीक्षण के दाैरान उनकाे फर्श और दीवार पर कुछ स्थानाें पर धूल दिखाई दी। इस पर उन्हाेंने तत्काल झाडू व बाल्टी मंगाई। इसके बाद पहले ताे फर्श पर झाडू लगाई, फिर धुलाई कर फर्श काे चकाचक कर दिया। इसके जरिए लाेगाें काे स्वच्छता का संदेश भी दिया। ऊर्जा मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन काे निर्देश दिए कि अस्पताल में गंदगी न रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। गाैरतलब है कि ऊर्जा मंत्री का सफाई अभियान लगातार जारी है। इसके तहत बीते राेज उन्हाेंने कांच मिल इलाके में भी सफाई अभियान चलाया था। यहां पर उन्हाेंने टायलेट भी साफ किए थे, साथ ही सफाई कर्मचारियाें से भी मुलाकात की थी।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top