Now Reading
कड़ाके की सर्दी के बीच रातभर से पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार, बचाव के प्रयास जारी

कड़ाके की सर्दी के बीच रातभर से पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार, बचाव के प्रयास जारी

भोपाल । औबेदुल्लागंज स्थित जमीन पर दबंग द्वारा कब्जा करने से परेशान रितेश गिरी गोस्वामी शनिवार शाम साढ़े पांच बजे कस्तूरबा नगर में करीब 110 फीट ऊंची पानी पर चढ़ गया। उसके साथ पत्नी सीमा और तीन बच्चे भी हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर निगम, एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम भी वहां पहुंच गई। टंकी पर चढ़े गिरी दंपती ऊपर से पुलिस-प्रशासन पर न्याय नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। यह परिवार रातभर पानी की टंकी पर ही चढ़ा रहा नीचे पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौजूद रही। इसके पहले 26 अगस्त को भी यह परिवार मिसरोद क्षेत्र में टंकी पर चढ़ गया था। तब समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने पर आठ घंटे बाद वे लोग टंकी से नीचे उतर आए थे।

कस्तूरबा नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कालोनी के लोगों ने पानी की टंकी पर चढ़े लोगों द्वारा ऊपर से कूदने की धमकी देना शुरू कर दी। सूचना मिलते ही एएसपी राजेशसिंह भदौरिया, एसडीएम मनोज वर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम, एएसपी ने माइक से रितेश से नीचे उतरकर बात करने की अपील की। कालोनी के लोगों ने भी रितेश से पूरी सहानुभूति जताते हुए नीचे आने की लगातार अपील की, लेकिन वे लोग नहीं माने। यहां तक कि गौहरगंज एसडीएम आदित्य शर्मा, औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी संदीप चौरसिया भी मौके पर आ गए, लेकिन गिरी परिवार कड़ाके की सर्दी में रातभर टंकी पर ही चढ़ा रहा। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन का अमला उसे समझाइश देकर नीचे उतारने के प्रयास कर रहा रहा है। गोविंदपुरा थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि परिवार को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसे नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने की तैयारी भी की जा रही है, ताकि टंकी पर चढ़े शख्‍स और उसके बीवी-बच्‍चों को सुरक्षित बचाया जा सके।रितेश (47) का आरोप है कि उसकी भोजपुर स्थित जमीन पर धनंजयसिंह चौहान नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। न तो पुलिस उसकी सुनाई कर रही है और न ही प्रशासन के अधिकारी उसके साथ न्याय कर रहे हैं। वह अपनी जमीन पर जाता है कि तो उसके साथ मारपीट की जाती है। रितेश ने आरोप लगाया कि शनिवार को सुबह खेत पर उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top