चारी और देउष्कर मप्र में पहले पुलिस कमिश्नर बने
December 10, 2021

भोपाल। राज्य शासन द्वारा विगत दिनों लिए गए निर्णय के तहत इंदौर और भोपाल के लिए आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस अफसरों की पदस्थापना कर दी है। इसमें 1997 बेच के मकरंद देउष्कर को भोपाल तथा 2003 बेच के आईपीएस हरिनारायण चारी मिश्रा को इंदौर का पहला पुलिस कमिशनर नियुक्त किया गया है ।