Now Reading
सिंधिया ने किया राष्ट्रीय जल सम्मेलन का शुभारंभ, घटते जलस्त्रोत, व नदियों के सरंक्षण  पर चर्चा 

सिंधिया ने किया राष्ट्रीय जल सम्मेलन का शुभारंभ, घटते जलस्त्रोत, व नदियों के सरंक्षण  पर चर्चा 

ग्वालियर । ग्वालियर की मुरार नदी का पुनर्रोद्धार नमामि गंगे प्राेजेक्ट के तहत किया जाएगा। इसके लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने डीपीआर बनाना भी शुरू कर दी है। इस नदी के जीवित होने से शहर को काफी राहत मिलेगी। वहीं इस प्रोजेक्ट के तहत आयाेजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन का शुभारंभ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने आज भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में किया। इस सम्मेलन में घटते जलस्त्रोत, व नदियों के सरंक्षण को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं मुरार नदी के पुर्नरोद्धार को लेकर शासन भी जल्द ही कार्य प्रारंभ करने जा रहा है।

 

पानी की गंभीरता को लेकर डा. संजय सिंह ने बताया कि 2035 से 2050 तक पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। कई देशों से अकाल के कारण विस्थापन प्रारंभ हो चुका है। दिल्ली में 150 लीटर प्रतिव्यक्ति पानी की खपत पहुंच रही है। वर्तमान में 75 प्रतिशत भूजल खत्म हो चुका है। इसके साथ ही नए बाढ़ क्षेत्र में बनते जा रहे हैं। इसमें ग्वालियर चंबल संभाग भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी आदि बुंदेलखंड की स्थिति में पहुंच रहे हैं। यहां पर बीहड़ो में पानी खत्म हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नदियों पर लगातार बांध बनाए जाने के कारण उनका बहाव काफी कम हो गया है। गंगा नदी का बहाव भी 30 प्रतिशत तक रह गया है। उन्होंने बताया कि जब तक नदियों, प्रकृति से आमजन नहीं जुड़ेंगे तब तक नदियों को बचाने का अभियान सफल नहीं हो सकता है। क्योंकि पूर्व में आमजन को प्रकृति से जोड़ा गया था, नदियों को हमारी संस्कृति में मॉ का दर्जा दिया गया है।

11 दिसंबर को जल शक्ति राज्यमंत्री पहलाद पटेल शामिल होंगे। इस आयोजन में भारत में जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह तीनों दिन उपस्थित रहेंगे साथ ही तेलंगाना वाटर कमीशन के चेयरमैन प्रकाश राव, जल बिरादरी के राष्ट्रीय संयोजक सत्यनारायण बुलसेट्टी, कर्नाटक से अप्पा साहब, मुंबई से पर्यावरणविद एवं शिक्षाविद प्रो. स्नेहल डोंडे, महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक अधिकारी सुधीर राठौर, गुजरात से मुकेश पंडित, राजस्थान से जयेश जोशी, उत्तर प्रदेश सर्वोदय समाज के अध्यक्ष राम धीरज भाई, अरविंद भाई, डाक्टर मेजर हिमांशु, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से श्वेता झुनझुनवाला सहित बड़ी संख्या में पूरे देश से जल संरक्षण पर काम करने वाले विशेषज्ञ उपस्थित होंगे।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top