Now Reading
आखिरी बार घर पहुंचे जनरल रावत, गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, ब्रिगेडियर लिड्डर को बेटी ने दी मुखाग्नि

आखिरी बार घर पहुंचे जनरल रावत, गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि, ब्रिगेडियर लिड्डर को बेटी ने दी मुखाग्नि

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट में आज शाम 7:15 बजे किया जाएगा। जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर कारज मार्ग स्थित आवास पर ले जाया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने जनरल रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी है।

ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का अंतिम संस्कार

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर का दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। देश के इस जांबाज सिपाही के अंतिम संस्कार की तस्वीरें जिसने देखीं, अपने आंसू नहीं रोक पाया। अंतिम संस्कार के समय लिड्डर की पत्नी बार-बार उनके ताबूत को चूमकर रोती रहीं। इसके बाद लिड्डर की बेटी ने अपने बहादुर पिता को मुखाग्नि दी।

आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को आर्मी के बेस अस्पताल से शंकर विहार में उनके आवास ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी पहुंचे। दिल्ली कैंट में ही राजकीय सम्मान के साथ उनका संस्कार किया गया।

View Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Scroll To Top