जीवाजी विश्वविद्यालय के नए कुलपति डा अविनाश तिवारी ने गृहण किया कुलपति का पदभार

ग्वालियर, जीवाजी विश्वविद्यालय के नए कुलपति डा अविनाश तिवारी ने शुक्रवार काे यूनिवर्सिटी पहुंचकर पदभार गृहण किया। इस माैके पर कागजी खानापूर्ति के बाद निवृत्तमान कुलपति डा संगीता शुक्ला ने उनकाे गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारी उपस्थित थे। नवनियुक्त कुलपति ने इस दाैरान सभी से कहा कि हम सभी काे साथ मिलकर कार्य करना है और यूनिवर्सिटी काे नई बुलंदियाें पर ले जाना है।
गाैरतलब है कि आठ साल के लंबे अंतराल के बाद जीवाजी विश्वविद्यालिय (जेयू) को नया कुलपति मिला है। नए कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी के सामने जेयू में फैली अनियमितताएं व कार्य परिषद सदस्यों की शिकायतों का निराकरण करना बड़ी चुनौतियां रहेंगी। पदभार गृहण करने के बाद पत्रकाराें से चर्चा में नवनियुक्त कुलपति डा तिवारी ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना है, बैठक में सदस्यों से चर्चा करेंगे। जो मुद्दे हैं उन पर सर्वसम्मति से फैसले लिए जाएंगे। सभी को मिलकर विद्यार्थियों के हित में काम करना है, ताकि विश्वविद्यालय की तरक्की हो सके।
आपको बता दें की जेयू में आठ साल बाद कुलपति बदला है। पिछले चार साल में यहां कई अनियमितताएं सामने आई। कार्य परिषद के सदस्य खुलकर इनका विरोध कर रहे हैं। लोकायुक्त में शिकायतें की और हाई कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की गई।पूर्व कुलपति ने कार्य परिषद के अधिकारों पर अतिक्रमण कर लिया था। नए कुलपति को लेकर कार्य परिषद सदस्यों ने भी तैयारी कर ली है कि पहले जो अधिकारों पर अतिक्रमण हुआ है, उनको मुक्त कराया जाएगा।जेयू की ग्रेडिंग के लिए नैक का निरीक्षण होना है। ऐसी स्थिति में ग्रेडिंग बचाने की बड़ी चुनौती सामने है। वर्तमान में शिक्षकों की भारी कमी है। शिक्षकों की कमी के कारण नैक की ग्रेडिंग न छिन जाए। ए प्लस का दर्जा बचाने के लिए इस ओर भी ध्यान देना होगा।