मुख्यमंत्री सागर में: काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे कांग्रेसी हिरासत में

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार दोपहर 1.20 पर सागर आए। उनका हेलिकॉप्टर पुलिस ग्राउंड के हेलिपैड पर लैंड हुआ। यहां से वे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारियों और बीएमसी की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इधर, मुख्यमंत्री के आने से पहले कुछ कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे। पुलिस ने जब उन्हें हिरासत में लिया तो उन्होंने काले गुब्बारे उड़ाए।
सीएम लाखा बंजारा झील भी पहुंचेंगे। वहां स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण लेंगे। निरीक्षण के बाद वे पीटीसी ग्राउंड स्थित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां मुख्यमंत्री चौहान 145 करोड़ से अधिक राशि की परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3.30 बजे हैलीपेड से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान सागर में सभागार (ऑडिटोरियम) का लोकार्पण करेंगे। फायर स्टेशन, मुक्तिधामों के अप ग्रेडेशन, वृद्धाश्रम के निर्माण, हेरिटेज कंजर्वेशन एवं रिस्टोरेशन, सीएम राइस स्कूल स्कीम के अंतर्गत एमएलबी स्कूल का पुनर्विकास, मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, बुंदेलखंड कल्चरल एंड इनफॉरमेशन सेंटर, सिटी गवर्नेंस सेंटर, जोनल सिटीजन फैसिलिटेशन सेंटर, ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक्स कांपलेक्स, डेरी विस्थापन के कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
इस दौरान हितलाभ वितरण और स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद भी देखेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 17 लाख 30 हजार रुपए की राशि का हितलाभ वितरण भी करेंगे। नगर निगम की अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत 1323.40 लाख रुपए की राशि का वितरण भी किया जाएगा।